बड़े बुजुर्ग परिवार की मजबूत नींव होते हैं- वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स डे मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के रूप में सेंट सोल्जर स्कूल के डायरेक्टर सुखदेव सिंह उपस्थित हुए, जिनका स्वागत स्कूल प्रिंसिपल मेधा वशिष्ठ व स्टाफ की ओर से किया गया। इस मौके पर नन्हें छात्रों ने दादा-दादी, नाना-नानी तथा बड़े बुजुर्गों के प्रति प्यार और स्नेह प्रकट करते हुए अपने हाथों से ग्रीटिंग कार्ड तैयार कर अपने ग्रैंड पेरेंट्स को भेंट किए। इस दौरान छात्रों की ओर से नृत्य, गायन, कविता पाठ और लघु नाटिका इत्यादि पेश किए, जिस को देखकर ग्रैंड पेरेंट्स अभिभूत हो गए। इसके अलावा बड़े बुजुर्गों के लिए कई प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कहा कि घर के बड़े बुजुर्ग परिवार की नींव होते हैं। हम सब को उनका सम्मान करना चाहिए। अगर हम अपने बच्चों को संस्कारों से जोडऩा चाहते है तो उन्हें उनके ग्रैंड पैरेंट्स से दूर ना करे क्योंकि बुजुर्ग खुद एक विरासत है और विरासत से दूर होकर कोई बच्चा संस्कार ग्रहण नहीं कर सकता। उन्होंने समूह अभिभावकों को अपील की घर के बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें, उनके साथ रहें ओर उन्हें कभी अकेला ना छोड़ें।