एलपीयू में होम कमिंग- 2023 भव्य एलुमनाई मीट का आयोजन

शिक्षा

विभिन्न देशों व राज्यों के छात्रों ने एलुमनाई मीट में लिया भाग

टाकिंग पंजाब

जालंधर। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) ने होम कमिंग- 2023 नाम से एक भव्य एलुमनाई मीट का आयोजन किया। इसमें विभिन्न देशों और राज्यों के छात्रों ने भाग लिया। इस बैठक का उद्देश्य एलपीयू के पूर्व छात्रों को एक साथ लाना था जो विभिन्न कॉर्पोरेट्स, सरकारी संगठनों में काम कर रहे हैं या सफल व्यवसाय चला रहे हैं। इस आयोजन ने पूर्व छात्रों को एलपीयू में बिताए समय को फिर से जीने व अपने साथी बैचमेट के साथ फिर से जुड़ने का एक शानदार अवसर प्रदान किया। इसके चलते यूएसए, कनाडा, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दुबई, इटली व भारत सहित दुनिया भर से 1500 से अधिक एलपीयू के पूर्व छात्र दो दिवसीय वार्षिक बैठक के लिए कैंपस में एकत्रित हुए।         इस दौरान सभी ने अपने दोस्तों के साथ बैठ कर पुराने दिनों की यादों को ताजा किया। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध कॉमेडियन रजत चौहान ने सभी को खूब हंसाया। इस कार्यक्रम को और भी यादगार बनाने के लिए विभिन्न श्रेणियों में विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार भी प्रदान किए गए। इस आयोजन के बारे में एलपीयू के चांसलर डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ पुराने दोस्तों से मिलने का अवसर नहीं है, बल्कि एक ऐसे समुदाय से जुड़ने का भी मौका है जो अविस्मरणीय अनुभव और एक घनिष्ठ बंधन साझा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *