डॉ. मनबीर सिंह ने जीवन-प्रेरणादायक कहानियाँ साझा करने के लिए वक्ताओं का किया धन्यवाद
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सीटी वर्ल्ड स्कूल द्वारा ओपन माइक सीजन 4 आयोजित किया गया जिसमें विविध पृष्ठभूमि के 10 वक्ताओं ने अपनी प्रेरक कहानियाँ साझा कीं। इस आयोजन ने उन लोगों के लिए एक मंच प्रदान किया जिन्होंने समाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, अपने जीवन संघर्षों, चुनौतियों पर काबू पाया और समाज में अपना नाम बनाया। प्रत्येक वक्ता ने अपनी अनूठी यात्रा साझा की। इस अवसर पर चावला नर्सिंग होम एंड मैटरनिटी हॉस्पिटल, जालंधर के संस्थापक डाॅ. सुषमा चावला ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता जतिंदर सोनी, ग्रीन स्पैरो प्रोजेक्ट की संस्थापक रमनप्रीत कौर, एंडिको पावर टूल्स के प्रबंध निदेशक जतिंदर सिंह, उड़ान स्पेशल स्कूल की संस्थापक मीनू साही, डॉ. इशमान सैनी डेंटल एस्थेटिक एंड कॉस्मेटिक सेंटर से डाॅ. इशमान सैनी, बी ट्रीट के संस्थापक जगतार सिंह, पीएमजी अस्पताल के समर्पित प्रमुख डॉ. सुरजीत कौर, एफ 9 मीडिया की मैनेजिंग डिरेक्टर सुश्री नवजोत कौर, लास्ट होप एनजीओ से जतिंदर पाल सिंह, इनिशिएटर्स ऑफ चेंज के संस्थापक गौरवदीप सिंह ने भाग लिया और अपनी जीवन कहानी बताकर प्रेरित किया। इस मौके पर सीटी ग्रुप की को-चेयरपर्सन परमिंदर कौर, सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. मनबीर सिंह, सीटी ग्रुप की कोर टीम सदस्य तनिका चन्नी, सीटी यूनिवर्सिटी के छात्र कल्याण विभाग के डिप्टी डिरेक्टर दविंदर सिंह, सीटी ग्रुप के छात्र कल्याण के डीन डॉ. अर्जन सिंह, सीटी वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल अमिता शर्मा और फैकल्टी मौजूद रहे। सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह ने जीवन-प्रेरणादायक कहानियाँ साझा करने के लिए वक्ताओं की दिल से सराहना की और युवा पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।