जालंधर। सिख तालमेल कमेटी ने पटियाला के बनवाला गांव के एक गुरसिख छात्र को हेलमेट न पहनने के कारण खेल प्रतियोगिता से बाहर करने के फैसले की कड़ी निंदा की है। सिख तालमेल कमेटी के नेता तजिंदर सिंह परदेसी, हरपाल सिंह चड्ढा, हरप्रीत सिंह नीटू ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि सिख धर्म में टोपी पहनना पाप है। इसके बावजूद कोई न कोई ऐसा विवाद खड़ा हो जाता है। उक्त नेताओं ने कहा कि हेलमेट पहनने से मना करने पर एक सिख बच्चे को स्केटिंग प्रतियोगिता से बाहर करने में कहीं न कहीं सिख विरोधी मानसिकता झलकती है। उन्होंने कहा कि हम सिख विरोधी ताकतों को यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम किसी को भी सिखों या सिखों के बच्चों को हेलमेट पहनने के लिए मजबूर करने की अनुमति नहीं देंगे। ऐसी हरकत करने वाले को कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह लोग कभी सिखों की पगड़ी पर आपत्ति जताते हैं तो कभी सिखों के बच्चों के कड़ा पहनने पर आपत्ति जताते हैं। अब उन्हें जबरदस्ती हेलमेट पहनने पर मजबूर करने की घटना सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में हम शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा अपनाए गए रुख की सराहना करते हैं व अन्य सिख संगठनों से अपील करते हैं कि वह सिख मुद्दों पर स्पष्ट रुख अपनाएं, तभी हम सिख विरोधी ताकतों के मंसूबों को हरा सकते हैं। इस अवसर पर सतपाल सिंह, गुरविंदर सिंह सिद्धू, गुरदीप सिंह व विक्की सिंह खालसा, पाली चड्ढा, अमनदीप सिंह बग्गा, पलविंदर सिंह बाबा, सन्नी ओबराय और हरप्रीत सिंह सोनू मौजूद रहे।