प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को वर्कशाप में भाग लेने के लिये किया प्रेरित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय के जूलॉजी विभाग द्वारा डीबीटी स्टार कालेज स्कीम के अन्तर्गत एक दिवसीय हैंड्स ऑन ट्रेनिंग व वर्कशाप का आयोजन किया गया। इसका विषय कशेरूकी जंतुओं के परजीवियों का अलगाव, संरक्षण और पहचान था। वर्कशाप में बतौर रिसोर्स पर्सन पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के जूलॉजी विभाग से डॉ. हरप्रीत कौर उपस्थित थी। डॉ. हरप्रीत कौर ने इन पर जीवियों से बचाव के तरीकों को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने अकेलेपन की विधियों, इनकी पहचान के लक्ष्णों आदि पर चर्चा की।
डॉ. कौर ने छात्राओं को हैंडस ऑन ट्रेनिंग सेशन भी दिया। बीएससी मेडिकल व बीएससी बायोटेक्नालोजी की छात्राओं ने इस वर्कशाप में भाग लिया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को प्रैक्टिकल सैशन करवाने वाली वर्कशाप में भाग लेने की प्रेरणा दी। डॉ. सीमा मरवाहा ने सभी का धन्यवाद किया। मंच संचालन डॉ. साक्षी वर्मा ने किया। रवि कुमार ने वर्कशाप प्रबधन में सहयोग दिया। लैब सहायक सचिन कुमार ने वर्कशाप के लिए जरूरी सभी सामान का प्रबंध करने में सहयोग दिया।