चेयरमैन तरसेम कपूर ने घई परिवार के इस नेक काम की सराहना करते हुए किया धन्यवाद
टाकिंग पंजाब
जालंधर। यूनीक ग्रुप ऑफ कंपनीज के एमडी विनोद घई ने अपनी प्रिय पत्नी स्वर्गीय नीरू घई की स्मृति में अपाहिज आश्रम में स्थित लाला राम किशोर कपूर विकलांग सहायता ट्रस्ट को एक पूर्ण स्वचालित जेनरेटर दान किया। उन्होनें अपने स्वर्गीय पिता व स्वर्गीय पत्नी की याद में आश्रम को 200 तौलिये भी दान किये। इसके साथ ही उन्होंने और उनके परिवार के सदस्यों ने आश्रम का दौरा किया और आश्रम के निवासियों को भोजन भी परोसा। उन्होंने प्रबंधन को भविष्य में भी आश्रम के निवासियों की मदद करने का आश्वासन दिया। चेयरमैन तरसेम कपूर ने घई परिवार को धन्यवाद दिया और इस नेक काम की सराहना की। इस अवसर पर सुनीता कपूर सह-अध्यक्ष, आरके भंडारी (अध्यक्ष), बृज मित्तल (वित्त सचिव), सुभाष अग्रवाल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), मनोहर लाल शर्मा (उपाध्यक्ष), बलदेव कात्याल (जनरल सचिव), संजय सभरवाल (संयुक्त सचिव), उमेश ढींगरा (एडवोकेट), डॉ. जगदीप सिंह, प्राण नाथ भल्ला, देश बंदू भल्ला, ललित भल्ला, शेल्ज़ा भल्ला, सुमित पुरी, निधि पुरी, भावना सभरवाल, सुमन खन्ना, कुलदीप भगत सीए, आरपी शारदा सीए, गौरव घई, महक घई, कुणाल घई, सान्या घई, अनंतिका, साध्वी, कृष्या, क्रीदय, भाव्या, पार्थ, सार्थक, हरबंस लाल गगनेजा, कंवल जैन, अनिल कुमार शर्मा, दविंदर साहनी, कमलेश कपूर, संजीव जैन, हरिचंद चुघ आदि मौजूद रहे।