एचएमवी ने उन्नत भारत अभियान के अन्तर्गत वितरित की कापियां

आज की ताजा खबर शिक्षा

प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने की यूबीए टीम के प्रयास की सराहना

टाकिंग पंजाब

जालंधर। ग्रामीण बच्चों में शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अपनी सामाजिक जिमेदारी का निर्वाह करते हुए हंसराज महिला महाविद्यालय की उन्नत भारत टीम की ओर से स्कूली बच्चों को कापियां वितरित की गईं। यह कापियां प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में गिल्लां गांव के सरकारी प्राइमरी मिडल स्मार्ट स्कूल के विद्यार्थियों को वितरित की गईं।       उन्नत भारत अभियान टीम की इंचार्ज डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता ने विद्यार्थियों को संबोधित किया तथा कहा कि छात्रों को पढ़ाई में जी-जान से मेहनत करनी चाहिए ताकि वह राष्ट्र हित में योगदान डाल सकें। छात्रों को सफल लोगों की कहानियां सुनाई गईं जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए सफलता प्राप्त की जिसमें भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु का उदाहरण सर्वोपरि है।      डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता ने गिल्लां गांव की सरपंच बलविंदर कौर का धन्यवाद किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने यूबीए टीम के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि इस प्रकार के प्रयास समय की जरूरत हैं। इस प्रकार के प्रयासों से प्रत्येक छात्र को पढऩे का मौका दिया जा रहा है तथा इस बात को प्रमाणित किया जा रहा है कि छात्रों तक क्वालिटी एजुकेशन पहुंच रही है जिसमें छात्रों की जरूरतों का भी ध्यान रखा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *