एचएमवी की छात्राओं ने ‘देश का प्रकृति परीक्षण’ में लिया भाग

आज की ताजा खबर शिक्षा

छात्राओं ने इस परीक्षण में भाग लेकर प्रमाण पत्र भी किए प्राप्त

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय की छात्रावास की छात्राओं ने प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के नेतृत्व में दयानन्द आर्युवेदिक कालेज के सहयोग से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई पहल के अन्तर्गत ‘देश का प्रकृति परीक्षण’ में भाग लिया। इस परीक्षण में छात्रावास की छात्राओं व सभी स्टाफ सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। दयानन्द आर्युवेदिक कालेज से डॉ. नीशू रैना ने सभी छात्राओं को इस परीक्षण की विस्तृत जानकारी दी तथा उनकी समस्याओं को सुनने के बाद समाधान भी दिए।       प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। युवा छात्राओं के लिए यह पहल उनके जीवन में एक बड़ा बदलाव हो सकता है कि वह अपनी प्रकृति जानकर अपने आहार में सुधार कर स्वस्थ रह पाएंगी। छात्राओं ने इस परीक्षण में भाग लेकर प्रमाण पत्र भी प्राप्त किए। इस अवसर पर हास्टल कोआर्डिनेटर डॉ. मीनू तलवाड़, हॉस्टल वार्डन जसबीर, अमनप्रीत, काजल व अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *