कांग्रेस उम्मीदवार चन्नी ने जालंधर सीट पर विजय हासिल करने के लिए लिया संत सींचेवाल का आशीर्वाद
टाकिंग पंजाब
जालंधर। लोकसभा चुनाव में जालंधर से वोट हासिल करने के लिए कांग्रेसी उम्मीदवार व पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी आज पंजाब में आप के राज्यसभा सांसद संत बलवीर सिंह सीचेवाल से मिलने पहुंच गए। इस दौरान कांग्रेस उम्मीदवार चन्नी ने जालंधर सीट पर विजय हासिल करने के लिए संत सींचेवाल का आर्शिवाद भी लिया। इस मुलाकात के दौरान कांग्रेसी उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी के साथ शाहकोट एरिया से कांग्रेसी विधायक रहे लाडी शेरोवालिया भी थे। पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की इस मुलाकात को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन संत सींचेवाल तो खुद आप सांसद है, जिसके चलते चन्नी की वह कितनी मदद कर पाऐंगे यह कहना मुश्किल होगा। हालांकि संत सींचेवाल को राजनीति से ज्यादा लोगों व वातावरण की चिंता रहती है। संत बलबीर सिंह सीचेवाल का जालंधर व कपूरथला के रूरल एरिया में काफी प्रभाव हैं। पंजाब में काफी हद तक लोग उनकी इज्जत करते हैं, जिसके चलते कांग्रेसी उम्मीदवार चन्नी संत सींचेवाल का साथ पाकर जालंधर के हलका नकोदर, शाहकोट, मेहतपुर, बिलगा आदि इलाकों के वोटरों को लुभाने की कोशिश में हैं। कहा जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान चन्नी ने संत सींचेवाल के साथ शाहकोट, नकोदर, मेहतपुर सहित देहात के अन्य एरिया में आ रही दिक्कतों के बारे में चर्चा की व इन एरिया में दिक्कतों को दूर करने के लिए सहयोग भी मांगा है। चरणजीत सिंह चन्नी के संत सींचेवाल से सहयोग तो शायद मिल जाए, लेकिन जनता का सहयोग कितना मिलता है, यह तो आने वाला समय ही बताऐगा।