चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने दी छात्रों को बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर इंटरकॉलेज एवं कॉलेजीएट स्कूल, जालंधर के छात्रों ने स्कूल डायरेक्टर्स, प्रिंसिपल्स और सभी स्टाफ सदस्यों के नेतृत्व में पी.एस.ई.बीबाहरवीं कक्षा के परिणामों में 90% तक अंक प्राप्त कर समस्त ग्रुप का नाम रोशन किया । जिसमें छात्रों की लगन, मेहनत और जज्बे से स्कूलों ने बिना किसी री-अपीयर या कंपार्टमेंट के शत-प्रतिशत परिणाम हासिल किया। स्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों मे: सिद्धांत 90 %, कंचन 87%, कशिश 87%, वरयाम 87%, निर्मित 81%, कीर्ति चौहान 77 %, तरण 77 %, नेहा 74 %, हरमन 81 %, विकास 76 %, प्रदीप कुमार 76%, रूपिन 70%, साहिल 69%, बॉबी 73%, तानिया 82%, श्रीयां 85%, हरमन 84%, सुखप्रीत 84%, नर्मदा 82% अंक प्राप्त कर अपने ग्रुप और माता पिता का नाम रोशन किया । छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि छात्रों और अध्यापकों द्वारा पूरे वर्ष की गई कड़ी मेहनत का परिणाम रिजल्ट वाले दिन दिखाई देता है। इसी के साथ सभी छात्रों एवं अभिभावकों का मुँह मीठा करवाते हुए कहा की सेंट सोल्जर सदैव छात्रों के विकास के लिए खड़ा है।