अमृतसर ग्रामीण से मनजीत सिंह मन्ना, अमृतसर शहरी से हरविंदर सिंह संधू बने जिलाध्यक्ष
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी समय समय पर नए ऐलान कर रही है। पार्टी खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पैठ बनाने की कोशिश में है जहां पर कभी अकाली दल का कब्जा माना जाता था। इसके चलते ही पंजाब भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने प्रादेशिक अनुशासनिक कमेटी, प्रादेशिक चुनाव कमेटी व स्पेशल आमंत्रित सदस्यों के नामों की घोषणा की है।
इसमें 31 कार्यकर्ताओं को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस लिस्ट से कुछ नियुक्तियों की बात करें तो अमृतसर ग्रामीण से मनजीत सिंह मन्ना, अमृतसर शहरी से हरविंदर सिंह संधू, बरनाला से गुरमीत सिंह हुंडयाया, बटाला से हरसिमरन सिंह वालिया (हीरा), बठिंडा ग्रामीण से रवि प्रीत सिंह सिद्धू, बठिंडा शहरी से सरूप चंद सिंगला, फरीदकोट से गगनदीप सिंह सुखीजा, फतेहगढ़ साहिब से दीदार सिंह भट्टी, फाजिल्का से राकेश धूरिया, फिरोजपुर से अवतार सिंह जीरा, गुरदासपुर से शिववीर सिंह राजन, होशियारपुर से निपुण शर्मा को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।