चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने दी इस उपलब्धि पर समूह स्टाफ सदस्यों को बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के तहत चलाए जा रहे इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के नूरपुर, पठानकोट रोड पर स्थित द रॉयल वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल अब से इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के नाम से जाना जाएगा। विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा प्रमाणित करने के बाद द रॉयल वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल अब से इनोसेंट हार्ट्स स्कूल बन गया है।
उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली अध्यापकों की अगुवाई में चल रहे इस स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए अनेक गतिविधियाँ करवाई जाती हैं। इस स्कूल में प्री प्राइमरी से कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थी पढ़ते हैं जिसमें 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए कॉमर्स व ह्यूमैनिटीज़ स्ट्रीम शामिल हैं।
इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने इस उपलब्धि पर समूह स्टाफ सदस्यों को बधाई दी तथा कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप सदैव प्रयासरत है।