एलपीयू के लॉ स्टूडेंट्स को चीफ इनफार्मेशन कमिश्नर ने किया सम्बोधित

शिक्षा
  • चांसलर डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने महत्वपूर्ण सूचनात्मक आयोजन पर सभी को दी बधाई 

टाकिंग पंजाब

जालंधर। पंजाब राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त माननीय खुशवंत सिंह ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कानून के विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने सभी को इस सबसे लोकतांत्रिक ‘अधिनियम’ के मूल को समझने के लिए एक संक्षिप्त सात अध्याय वाली आरटीआई अधिनियम पुस्तिका भी जारी की। एलपीयू के स्कूल ऑफ लॉ ने राज्य सूचना आयोग, पंजाब के सहयोग से विश्वविद्यालय के शांति देवी मित्तल सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया था।

  इस विषय पर आमंत्रित अतिथि ने कानून के विद्यार्थियों को हमेशा सार्वजनिक रूप से खड़े रहने और आरटीआई अधिनियम के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की मदद करने का आह्वान किया।

  उन्होंने विद्यार्थियों को इस अधिनियम को अच्छी तरह से पढ़ने, इसे व्यावहारिक रूप में ठीक से समझने, समुदाय के लिए इसका इस्तेमाल करने व जनता को उनके प्रश्नों के अनुसार खुश व संतुष्ट महसूस कराने के लिए भी प्रेरित किया।

  एलपीयू के चांसलर डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने महत्वपूर्ण सूचनात्मक आयोजन पर सभी को बधाई दी। डॉ. मित्तल ने विद्यार्थियों को अपने आगे के करियर में कानून के सच्चे व्यक्तित्व होने के लिए भी कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *