वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने की छात्रों के प्रयासों की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर इलीट स्कूल, जालंधर विहार ब्रांच में नन्हें छात्रों के लिए कविता उच्चारण कम फैंसी ड्रेस कम्पटीशन का आयोजन किया गया जिसमें प्रिंसिपल रीतू चावला के दिशा निर्देशों पर प्री-विंग क्लास्सों के नन्हें छात्र एंजेल, पंजाबी मुटियार, गबरू, पेड़, फूल, फल, पक्षी बन संस्था में आये। इस अवसर पर छात्रों ने अपनी कविताओं से पर्यावरण को बचाने के लिए ज्यादा पेड़ लगाने, पानी बचाने, पक्षियों के लिए पानी रखने का सन्देश दिया।
इसके अतिरिक्त छात्रों ने डांस, ग्रुप डांस, भंगड़ा और गिद्दा पेश किया। प्रिंसिपल रीतू चावला ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें सन्मानित किया और कहा कि नन्हें छात्रों में आत्मविश्वास और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बहुत जरूरी है। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों की सराहना करते हुए उन्हें शुभ कामनाऐं दीं।