प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने दी छात्राओं एवं फैकल्टी सदस्यों को बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय की बीकॉम सेमेस्टर- 2 की छात्राओं ने मई-2023 की परीक्षा में पहली 4 पोजीशनों पर कब्जा किया। एचएमवी की 10 छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई। शामली शर्मा ने 700 में से 590 अंक लेकर पहला, हर्षदीप कौर ने 577 अंक लेकर दूसरा, धृति मल्हन ने 572 अंकों से तीसरा व नीतिका रूपरा ने 571 अंकों से चौथा स्थान प्राप्त किया।
आरती, खुशी, जिया, हिमानी सिंगला, दिव्यांशी कोहली, सुरदीप कौर ने मेरिट पोजीशन हासिल की। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभागाध्यक्षा मीनू कोहली, छात्राओं एवं फैकल्टी सदस्यों को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. सीमा खन्ना, मीनू कुंद्रा व सविता महेंद्रू भी उपस्थित थे।