एलपीयू में 21वां वार्षिक सम्मेलन ‘शेयर द विजन-2022 का हुआ समापन

शिक्षा

विश्वविद्यालय के 600 से अधिक कर्मचारियों को ‘एसोसिएशन अवार्ड्स’ से किया गया सम्मानित

टाकिंग पंजाबजालंधर। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी का 21वां वार्षिक सम्मेलन ‘शेयर द विजन’ अपने परिसर में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के तहत विविध क्षेत्रों में साल भर की उपलब्धियों का वर्णन करते हुए भविष्य में विकास के प्रति वर्ष 2025 तक का विजन सबके सामने रखा गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के 600 से अधिक कर्मचारियों को उनकी बहुमूल्य सेवाएं प्रदान करने के लिए ‘एसोसिएशन अवार्ड्स’ से सम्मानित भी किया गया।     एलपीयू के चांसलर डॉ. अशोक मित्तल ने फैकल्टी व स्टाफ सदस्यों को प्रेरित किया कि बड़ा सोचो व बड़ा काम करो, क्योंकि यही एलपीयू के डीएनए में समाया हुआ है। इस अवसर पर डॉ. मित्तल ने इन्नोवेशंस व प्लेसमेंट के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व सीख को अपनाने, शानदार रैंकिंग के लिए शोध कार्य व जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए पूर्ण समर्पण का सुझाव दिया।      एलपीयू की प्रो चांसलर रश्मी मित्तल, वाइस चांसलर डॉ. प्रीति बजाज, प्रो. वाइस चांसलर प्रो. डॉ. संजय मोदी, एलपीयू के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अमन मित्तल ने भी इस अवसर पर निर्णायक एकजुटता व संयुक्त प्रयासों के प्रति संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *