छात्रों द्वारा “सेव वाइल्ड लाइफ” का दिया गया संदेश
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल खाम्ब्रा ब्रांच के छात्रों द्वारा “सेव वाइल्ड लाइफ” का संदेश देते हुए वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे मनाया। इसमें प्रिंसिपल रुपिंदर कौर के दिशा निर्देशों पर छात्रों जसकीरत, आरव, आयुष, यश्मीत, सना अहीर, जानवी, दर्शील, महताब, गेवी, राधेश, दमन, आराध्या, सरगुन, कीर्ति, हेज़ल आदि फूल, पेड़-पौधे व जंगली जीव बन संस्था में आए। इस अवसर पर छात्रों ने मानवीय जीवन के लिए जंगली जीवन के महत्व आधारित लघु-नाटिका पेश करते हुए जंगली जीवन को बचाने का संदेश दिया। छात्रों द्वारा “डोंट पलक फ्लावर”, “सेव ट्री व सेव एनिमल” के पोस्टर्स बनाते हुए कहा कि पृथ्वी पर हर चीज का अपना एक महत्व है। इसलिए हमे इन चीजों को नष्ट नहीं करना चाहिए व इनकी सुरक्षा और संभाल कर पर्यावरण को सुंदर बनाना चाहिए। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जंगली जीवों का शिकार, पेड़ों की कटाई आदि से हो रही ग्लोबल वार्मिंग, मानवीय जीवन व वनों को बहुत नुकसान हो रहा है। हम सब को इसे रोकने के लिए प्रयास करने चाहिए।