विश्व प्रसिद्ध बॉलीवुड के पंजाबी सूफी गायक रब्बी शेरगिल पहुंचे एलपीयू
टाकिंग पंजाब
जालंधर। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में परफॉर्मिंग आर्ट्स विभाग ने “वर्ल्ड म्यूजिक थैरेपी डे” के अवसर पर एक संगीत समारोह ‘संगमंच’ का आयोजन किया। इस अवसर पर विश्व प्रसिद्ध बॉलीवुड के पंजाबी सूफी गायक रब्बी शेरगिल कैंपस पहुंचे। इस दौरान गायक, गीतकार, शेरगिल ने कहा कि वह रॉक व पंजाबी लोक संगीत से एक समान रूप से प्रेरित हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी भाषा का सम्मान करने व एक प्रामाणिक कलाकार के रूप में अलग दिखने की सलाह दी। इस अवसर पर एलपीयू की प्रो. चांसलर रश्मि मित्तल ने अतिथि वैश्विक कलाकार को सम्मानित किया व देश की सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखने के लिए उनकी प्रशंसा की। उनके साथ प्रो. वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. संजय मोदी व डीन डॉ. पवित्र प्रकाश सिंह भी थे।