प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने टीम सदस्यों व कोच अमनदीप सिंह खैरा को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर की ड्रैगन बोट टीम ने कर्नाटक (बेंगलुरू) में आयोजित 14वीं सीनियर नेशनल ड्रैगन बोट पुरुष/महिला चैंपियनशिप में शानदार जीत दर्ज करते हुए 44 मैडल अपने नाम कर रिकार्ड बनाया है। टीम कप्तान प्रिया सैनी ने 7 मैडल, प्रगति ने 5 मैडल, मनजोत कौर ने 5 मैडल, गुरलगनदीप कौर ने 4 मैडल, अंजलि शर्मा ने 3 मैडल, ललिता ने 3 मैडल, पूजा ने 3 मैडल, प्रभज्योति ने 3 मैडल, प्रियंका ने 5 मैडल, हरमन ने 3 मैडल व प्रिया गिल ने 3 मैडल जीत कर कालेज का नाम रोशन किया है। जालंधर पहुंची टीम का ढोल की थाप पर कॉलेज परिसर में स्वागत किया गया। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने टीम सदस्यों, कोच अमनदीप सिंह खैरा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन खिलाडिय़ों ने कॉलेज का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया है। उन्होंने कॉलेज मंच से जीएनडीयू अमृतसर के वाइस चांसलर डॉ. जसपाल सिंह संधू व डॉ. कंवर मनदीप सिंह, डायरेक्टर स्पोर्टस का भी धन्यवाद किया। उन्होंने सभी टीम सदस्यों, फिजिकल एजुकेशन विभाग की फैकल्टी डॉ. नवनीत ढड्ढा व रमनदीप कौर सहित सारे स्टाफ सदस्यों का मुंह मीठा करवाया।