एचएमवी में 10 दिवसीय सीएटीसी-58 एनसीसी कैंप का समापन

शिक्षा

खेल भावना को प्रोत्साहित करने के लिए कैडेट्स के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएं की गई आयोजित

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय में 10 दिवसीय सीएटीसी- 58, प्री टीएएससी, प्री आईडीसी-2022 कैंप का समापन समारोह आयोजित किया गया। जस्टिस (रिटा.)  एनके सूद, उप प्रधान डीएवी कॉलेज प्रबंधकत्र्री समिति व चेयरमैन लोकल कमेटी मुख्य मेहमान व प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन विशिष्ट अतिथि थे। शाम के समय सांस्कृति संध्या का भी आयोजन किया गया। सांस्कृतिक संध्या के समय ग्रुप कमांडर ब्रिडेगियर आईएस भल्ला, एनएसएस ग्रुप हैडक्वाटर्स जालंधर, बतौर मुख्यातिथि उपस्थित थे।

10 दिवसीय कैंप में कैडेट्स ने फायरिंग, ड्रिल, टैंट पिचिंग, टेबल ड्रिल, आबस्टेकल आदि की ट्रेनिंग ली। कैडेट्स में खेल की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए कैडेट्स के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई जिनमें टग आफ वार, गार्ड ऑफ ऑनर, पेंटिंग, सोलो सांग, सोलो डांस, पब्लिक स्पीकिंग आदि शामिल थी। एचएमवी ने बैस्ट कैडिट में 10 गोल्ड मैडल, पायलिंटग में 1 गोल्ड मैडल व एक सिलवर मैडल, पेंटिंग में गोल्ड मैडल, टेबल ड्रिल में 4 सिलवर मैडल व सोलो सांग में 1 सिल्वर मैडल जीते।

इसके अतिरिक्त एचएमवी के तीन कैडेट्स साक्षी, अर्पण, लक्षिता को आईडीसी 2022 के लिए दिल्ली के लिए चयनित किया गया है। उन्हें ग्रुप कमांडर द्वारा गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया गया। सीओ कर्नल एनपीएस तूर ने जस्टिस (रिटा.) एनके सूद व प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन को कैंप का आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *