मेहंदी डिजाइनिंग, गिद्दा और लोक नृत्य रहे कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का केंद्र
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सीटी ग्रुप इंस्टीट्यूशंस साउथ कैंपस शाहपुर और सीटी वर्ल्ड स्कूल में मेला धीयां दा 2022 पंजाबी पारंपरिक थीम पर मनाया गया, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य मेहमान सीटी ग्रुप की को- चेयपर्सन परमिंदर कौर चन्नी उपस्थित थी।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का केंद्र मेहंदी डिजाइनिंग, गिद्दा और लोक नृत्य थे। इस दौरान सीटी ग्रुप की को-चेयरपर्सन परमिंदर कौर चन्नी, सीटी वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल मधु शर्मा और (कार्यवाहक ) कैंपस डायरैक्टर डॉ. अनुपम शर्मा ने सभी को त्यौहार की शुभकामनाएं दी।