सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज को मिल चुके हैं कई अवार्ड
टाकिंग पंजाब
जालंधर। किसी भी स्ट्रीम में +2 पास करने वाले छात्र जो लॉ में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए लॉ एक बेहतरीन क्षेत्र है। इसी का रिस्पांस सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज में देखने को मिल रहा है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने कहा कि सरकारी विभागों में कोर्ट्, प्राइवेट सैक्टर में प्राइवेट लॉ फर्म्स में लॉ की डिग्री की भरपूर वैल्यू है व बहुत अच्छी नौकरी के अवसर हैं। लॉ एजुकेशन को प्रमोट करने के लिए +2 पास छात्रों के लिए लॉ के 5 वर्षीय कोर्स बीए एलएलबी, बीबीए एलएलबी, बीकॉम एलएलबी, तीन वर्षीय एलएलबी उपलब्ध है। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कहा कि अपनी बेहतरीन अकादमिक परिणामों, प्लेसमेंट व अन्य गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज को सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च (सीईजीआर) द्वारा पंजाब में ‘सर्वश्रेष्ठ लॉ कॉलेज’, बेस्ट लॉ कॉलेज के लिए स्टूडेंट्स चॉइस अवार्ड भी मिल चूका है।
उल्लेखनीय है सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के छात्र पिछले कई वर्षों से यूनिवर्सिटी की टॉप 3 पोज़ीशनों पर अपना कब्ज़ा जमते आ रहे हैं और एलएलबी, बीऐ एलएलबी, बीकॉम एलएलबी, बीबीऐ एलएलबी के साथ साथ छात्रों को जुडिशरी सर्विस एग्जामिनेशन व अन्य सिविल सर्विस एग्जामिनेशन की कोचिंग भी फ्री दी जाती है व नैशनल लेवल के लॉ प्रतियोगिताऐं जैसे मूट कोर्ट प्रतियोगिता आदि आयोजित किये जाते हैं। इसके इलावा छात्रों के लिए फ्री बस सर्विस भी उपलब्ध है।