मानव तस्करी मामले में पंजाबी गायक दलेर मेंहदी की सजा बरकरार, कोर्ट ने भेजा जेल
– साल 2003 में मानव तस्करी मामले में दलेर मेंहदी को सुनाई गईं थी दो साल की सजा
टॉकिंग पंजाब
पटियाला। पंजाबी गायक दलेर मेहंदी के संबंध में पटियाला से एक बड़ी खबर सामने आईं है। साल 2003 में मानव तस्करी मामले में दलेर मेंहदी को दो साल की सजा सुनाई गई थी। इस मामले की कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। आज इस मामले में पटियाला कोर्ट ने पंजाबी गायक दलेर मेहंदी की सजा बरकरार रखते हुए उन्हें जेल भेजने के आदेश जारी किए है। कोर्ट ने दलेर मेहंदी की जेल की सजा के खिलाफ दायर अपील को खारिज कर दिया है। अदालत ने दलेर मेहंदी की सजा को बरकरार रखते हुए उनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि लगभग 20 साल पहले 2003 में दलेर मेहदी व उनके भाई शमशेर सिंह पर मानव तस्करी यानि कि कबूतरबाजी का केस दर्ज हुआ था।दलेर मेहदी पर इस आरोप के तहत कईं मामले दर्ज हुए थे कि वह अपनी टीम के साथ लोगों को विदेश भेज कर मोटी रकम वसूलते हैं। इसके लगभग 15 साल बाद 2018 में अदालत ने दलेर मेहदी को 2 साल की सजा सुनाई थी। इस फैंसले के खिलाफ दलेर मेंहदी ने याचिका दायर की थी व इस याचिका पर लगभग 4 साल सुनवाई चली। आज अदालत ने दलेर मेंहदी की याचिका खारिज कर उनकी सजा बरकरार रखी है।