एचएमवी में इंटर स्कूल प्रतियोगिता युवान-यंग टैलेंट-2023 का सफल आयोजन

शिक्षा

एचएमवी का हर प्रयास नारी को सशक्त बनाने व बेहतर राष्ट्र का निर्माण करने पर केन्द्रित- प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन

टाकिंग पंजाब

जालंधर। युवाओं को पर्याप्त अनुभव प्राप्त करने के लिए उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन करने और स्कूलों के छात्राओं के बीच सौहार्दपूण संबंधों को बढ़ावा देने हेतु कॉलेज प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के प्रोत्साहानात्मक नेतृत्व अधीन हंसराज महिला महाविद्यालय में युवाओं के लिए मैगा इंटर-स्कूल प्रतियोगिता युवान-यंग टैलेंट-2023 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन युवा प्रतिभाओं के प्रदर्शन के साथ-साथ अपने कौशल और आत्मविश्वास को बढ़ाने का अवसर प्रदान करना एवं उन्हें इस प्रतिस्पर्धी दुनिया में एक लंबा रास्ता तय करने में संचालन करने के उद्देश्य से किया गया।       समारोह का शुभारंभ प्रकाश की ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया। तदुपरांत सभागार में उपस्थित सर्वजनों ने डीएवी गान में प्रतिभागिता की। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप उपस्थित सुशील रिंकू, मैंबर पार्लियामैंट का स्वागत प्राचार्या डॉ. अजय सरीन, डॉ. सीमा मरवाहा, डीन अकादमिक एवं स्कूल को- आडिनेटर, डॉ. अंजना भाटिया, डीन इनोवेशन एवं डॉ. हरप्रीत सिंह विभागाध्यक्ष बायोइन्फारमैटिक्स द्वारा प्लांटर भेंटकर हार्दिक अभिनंदन किया गया।       प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने इस अवसर पर आमंत्रित मुख्यातिथि की प्रशंसा करते हुए उनका स्वागत किया एवं कार्यक्रम के आयोजक डॉ. सीमा मरवाहा और उनकी टीम के अथक प्रयासों की सराहना की एवं बधाई देते हुए कहा कि युवान को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उचित मंच प्रदान करना ताकि वे सही राह का चुनाव कर अपनी पसंद की दिशा में उड़ान भर कर उचित मंजिल तक सफलता पूर्वक पहुंच सके। एचएमवी का हर प्रयास नारी को सशक्त बनाने और एक बेहतर राष्ट्र निर्माण के अपने दृष्टिकोण और मिशन को साकार करने पर केन्द्रित है।       अंत में उन्होनें कहा कि आशा करती हूँ कि युवान-2023 हमारे युवा वर्ग में एक नया परिवर्तन लाए। सुशील रिंकू ने विद्यार्थियों को आशावादी विचारों को अपनाते हुए अपनी मंजिल की ओर बढऩे के लिए प्रेिरत किया एवं विद्यार्थियों की योग्यता की प्रशंसा की और इस भव्य आयोजन के लिए एचएमवी को बधाई दी। इस अवसर पर नेल आर्ट, ऑन द स्पॉट पोस्टर मेकिंग,इंस्टाग्राम रील मेकिंग, साइंस वर्किग और स्टील मॉडल, रंगोली, बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट, आइडिया पिचिंग एवं क्विज़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें जालंधर, कपूरथला, अमृतसर, बटाला से लगभग 50 स्कूलों से लगभग 750 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता की।       निर्णायक मंडल की भूमिका नूतन शर्मा प्राचार्या जीएसएस हीरां, जालन्धर, गौरी शर्मा गर्वनमेंट मॉडल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, को-ऐजूकेशन लाडोवाली रोड, जालन्धर, पूजा लाला जगत नारायण स्कूल, अंकुश अत्ती विभागाध्यक्षा पैटिंग विभाग एमजीएन पब्लिक स्कूल अर्वन एस्टेट, जालन्धर, रीतू शर्मा जोशी विभागाध्यक्षा कार्मस विभाग शिव ज्योति पब्लिक स्कूल, जालन्धर, उर्वशी अरोड़ा, पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल, पीजीटी इन इक्नोमिक्स राहुल भाटिया, जीएसएस स्मार्ट स्कूल खिलचियां, संजीव भण्डारी सांईदास स्कूल, जालन्धर, मोनिका बंसल स्टेट स्पोर्टस स्कूल, जालन्धर, सरदार अमरीक सिंह, सरकारी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल ढिलवां, डॉ. पूनम पुरी सरकारी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, लाडोवाली रोड, जालन्धर ने सफलता पूर्वक निभाई।     बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में कामना एवं करीना ने पहला, अनन्या सिंह एवं साल्वी शर्मा ने दूसरा एवं नीलम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया और अर्पित, सीमा यादव, पल्लवी एवं नवजोत सिंह ने सांझा रूप से सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। क्विज़ प्रतियोगिता में अमन सिंह, हर्षित सनम, एवं आदित्य कपूर की टीम ने पहला, शबद पाठक, दीपक, वत्सल शर्मा की टीम ने दूसरा एवं आर्यन राजपूत, शाहिद इल्यिास एवं सरफराज युसुफ की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।       आडिया पींचिंग प्रतियोगिता में दक्ष उप्पल एवं अनमोल सिंह ने पहला, सौम्या सिंह एवं सपना चावला ने दूसरा, अक्षिता रत्न एवं हर्षिता ने तीसरा एवं चिराग टंडन, अंश हांडा, गुरसिमरनजोत सिंह और मणिकरण ने सांझा रूप से सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्राची एवं प्रियाशी ने पहला, साहिल एवं वनिता ने दूसरा, नेतन्या शर्मा एवं रूपिन्दर ने तीसरा एवं गर्विता एवं प्रभलीन, दीक्षा एवं परमिदंर ने सांझा रूप से सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।       पोस्टर मेकिंग में जपरीत ने पहला, काम्या ने दूसरा, माधव और प्रतीका ने तीसरा एवं पूजा अर्चना, हरिन्दर कौर अरमनजीत कौर ने सांझा रूप से सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। नेल आर्ट में कृति ने पहला, धृति चावला ने दूसरा, रवनीत कौर ने तीसरा एवं तानियाप्रीत और खुशी कुमारी ने सांझा रूप से सात्वना पुरस्कार प्राप्त किया। साइंस वर्किंग माडल प्रतियोगिता में पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल ने पहला, एमजीएन पब्लिक स्कूल ने दूसरा एवं जालन्धर मॉडल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल जालन्धर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।       साइंस स्टिल मॉडल प्रतियोगिता में डीआरवी डीएवी सैंटनेरी पब्लिक स्कूल फिल्लौर ने पहला, जीएनडी डीएवी पब्लिक स्कूल भीखीविंड ने दूसरा एवं श्री गुरू अर्जुंन देव पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इंस्टाग्राम रील प्रतियोगिता में मनजोत डांडा ने पहला, सुरूचि ने दूसरा, टीम युवान ने तीसरा एवं जगमीत सिंह ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। डॉ. सीमा मरवाहा ने धन्यवाद ज्ञापन ज्ञापित किया। प्रत्येक विजेता को नकद पुरस्कार एवं ई-सर्टीफिकेट से सम्मानित किया गया और प्रत्येक प्रतिभागती को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। ओवर ऑल ट्राफी पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल जालन्धर द्वारा प्राप्त की गई। मंच का संचालन डॉ. अंजना भाटिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *