वाईस चांसलर डॉ. प्रीति बजाज ने भाग लेने वाले विद्यार्थियों को किया प्रोत्साहित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। भारतीय कृषि व अनुसंधान परिषद द्वारा लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर ने ‘गुलदाउदी प्रदर्शनी’ का आयोजन किया। गुलदाउदी प्रदर्शनी में सफेद, पीले, नारंगी, लैवेंडर, बैंगनी, लाल आदि रंगों के खिले फूल सभी को आकर्षित कर रहे थे। इस अवसर पर एग्रीकल्चर के स्टूडेंट्स को वाईस चांसलर डॉ. प्रीति बजाज के साथ बातचीत करने का भी अवसर मिला।
उन्होंने प्रदर्शित फूलों की आकर्षक शैली के बारे में अपने विचार व ज्ञान साझा किया। डॉ. बजाज ने भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। शो दौरान कई वर्गों के तहत फूलों की किस्मों को उनकी व्यवस्था, कटे हुए फूल, फूलों के गहनों, गमलों में उगाए गए फूलों व गुलदस्ते के रूप में भी प्रदर्शित किया गया। प्रतियोगिताओं के निर्णायक फूलों की खेती व भूनिर्माण विभागों सहित संबद्ध क्षेत्रों के प्रसिद्ध व्यक्ति थे।