प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने शानदार उपलब्धि के लिए कोच व दृति को दी हार्दिक बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन व प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के कुशल मार्गदर्शन में दृति ने ‘खेडां वतन पंजाब दीयां’ की ‘स्टेट वुशु चैंपियनशिप’ में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। ‘नेहरू कॉलेज,मानसा में खेली जाने वाली प्रतियोगिताओं में ‘स्टेट वुशु प्रतियोगिता के अंतर्गत दृति (कक्षा सातवीं डी) ने -48 किलोग्राम भार वर्ग में ने अपना शारीरिक दमखम दिखाते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त करके शिव ज्योति परिवार को गौरवान्वित किया।
कोच निर्मल सिंह के मार्गदर्शन में दृति की इस शानदार उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने उन्हें हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) व ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने दृति,उसके अभिभावकों तथा कोच निर्मल सिंह के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी।