यह छात्राओं की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का भाग है व इससे छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ता है- प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग फैशन डिजाइनिंग की छात्राओं ने डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी के अंगवस्त्र (कानवोकेशन गाउन) सिल कर उन्हें कन्सलटेंसी सर्विस प्रदान की। बीएससी (एफडी) तथा पीजी डिप्लोमा की छात्राओं द्वारा अतिथियों, स्टाफ व छात्राओं के लिए गाउन सिले गए। यह कार्य उन्होंने विभागाध्यक्षा रिशव व बिंदिया की निगरानी में किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि यह छात्राओं की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का भाग है और इससे छात्राओं का आत्मविश्वास भी बढ़ता है।