चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने किया छात्रों को सम्मानित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के अनूठे क्रेडिट ट्रांसफर कार्यक्रम के तहत दो छात्रों आकाशदीप और नरिंदरजीत को रॉयल रोड्स यूनिवर्सिटी, कनाडा में अपने बीबीए डिग्री कार्यक्रम को पूरा करने के लिए कनाडाई पाथवे कार्यक्रम के तहत कैनेडा का स्टडी वीजा मिला है। दोनों छात्रों को कैनेडा में उच्च शिक्षा करने के सपने के साथ बीबीए बिजनेस एंड सस्टेनेबिलिटी प्रोग्राम में दाखिला लिया था। इसमें सेंट सोल्जर क्रेडिट ट्रांसफर कार्यक्रम के तहत दोनों छात्रों ने अपने पहले दो साल सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, जालंधर में पूरे किए और तीसरे और चौथे वर्ष के लिए वे अब कैनेडा में पार्टनर यूनिवर्सिटी में जाएंगे, जहां वे अपनी डिग्री पूरी करेंगे।
उनकी उपलब्धि पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को सम्मानित किया व बधाई दी। मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो. मनहर अरोड़ा ने कहा इस प्रोग्राम के अधीन छात्र डिग्री प्राप्त करते हैं जिससे कि वह विदेशों में गवर्नमेंट, मल्टीनैशनल में काम कर सकते हैं। इस अवसर पर बिजनेस मैनेजमेंट एंड एग्रीकल्चर के प्रिंसिपल डॉ. सिमरनजीत सिंह और एडमिशन डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह भी उपस्थित थे।