यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग में एलपीयू पहुंची भारत के 3 आईआईटी संस्थानों से आगे

शिक्षा

डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने एलपीयू को दुनिया में शीर्ष स्थान पर ले जाने के लिए कड़ी मेहनत जारी रखने का किया आह्वान

टाकिंग पंजाब

जालंधर। टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग सिस्टम द्वारा विश्व प्रसिद्ध ””यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग – 2023 ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) को 1973 से बने विश्वविद्यालयों के बीच विश्व के रैंक बैंड 251-300 में रखा है। आईआईटी गुवाहाटी और भुवनेश्वर 301-350 बैंड तथा आईआई टी मंडी 351-400 बैंड सहित तीन आईआईटी व दुनिया के कई अन्य सरकारी व निजी संस्थान से आगे रहते हुए एलपीयू ने एक बार फिर ऐसी उल्लेखनीय रैंकिंग के साथ वैश्विक शिक्षा जगत में एक उच्चकोटि का बेंचमार्क बनाया है। सभी को बधाई देते हुए चांसलर डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने एक बार फिर सभी से एलपीयू को दुनिया में शीर्ष स्थान पर ले जाने के लिए कड़ी मेहनत जारी रखने का आह्वान किया।
      डॉ. मित्तल ने इस बात पर जोर दिया कि यह नवीन मान्यता एलपीयू की दुनिया भर में एक अनुकरणीय विश्वविद्यालय बनने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है, ताकि अन्य लोग उसका अनुसरण कर सकें और सराहना कर सकें। डॉ. मित्तल ने कहा कि इससे पहले भी एलपीयू को वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग फॉर इनोवेशन -2023 में हार्वर्ड और ऑक्सफोर्ड के साथ दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों में सूचीबद्ध किया गया है। भारत के राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क 2023 ने भी देश के सभी सरकारी व निजी विश्वविद्यालयों में एलपीयू को 38वां स्थान दिया है, जो वास्तव में एलपीयू में सभी के लिए बेहद गर्व की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *