एलपीयू ने की अंतरा डांस एंड क्रिएटिव आर्ट स्टूडियो के वार्षिक समारोह की मेजबानी

शिक्षा

एलपीयू की प्रो चांसलर रश्मि मित्तल ने की प्रतिभागियों व आयोजकों की सराहना

टाकिंग पंजाब

जालंधर। छिपी हुई भारतीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभाओं को सबसे बड़ा मंच प्रदान करते हुए लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटीने अंतरा डांस स्टूडियो के 11वें वार्षिक नृत्य सम्मेलन का आयोजन किया। वार्षिक शो ड्रीम कैचर्स – 2022 जिसका शीर्षक विंग्स ऑफ जॉय था, की शुरुआत समूह प्रदर्शन उड़ने दो गीत पर नृत्य के साथ हुई।

इसके बाद भगवान राम व कृष्ण की पूजा करते हुए ऑनलाइन व ऑफलाइन कत्थक नृत्य, गुरु वंदना, ठुमरी नृत्य व कई अन्य नृत्य रूपों का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान स्टूडियो के विभिन्न क्षेत्रों व आयु समूहों के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने नृत्यकला व रचनाओं पर बेहतरीन प्रस्तुति दी।

तीन घंटे के उत्सव के दौरान विभिन्न नृत्य प्रदर्शनों में कथक, बेली, सालसा, बचाटा, सेमि-क्लासिकल, बॉलीवुड व अन्य नृत्य शामिल थे। एलपीयू की प्रो चांसलर रश्मि मित्तल ने कहा कि नृत्य करने वाला भाव-भंगिमाओं से अपनी आत्मा की आवाज कहता है जो कभी शब्द नहीं कह सकते।

उन्होंने सभी प्रतिभागियों व आयोजकों की सराहना करते हुए कामना की कि वह सभी राष्ट्रीय व वैश्विक स्तर पर सदैव नई ऊंचाइयों को छूते रहें। निदेशक निधि मित्तल ने स्टूडियो में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे भारत के नवोदित कलाकारों को एक शानदार मंच प्रदान करने के लिए एलपीयू प्रबंधन को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *