सेंट सोल्जर होटल मैनेजमेंट में केक मिक्सिंग सेरेमनी का आयोजन

शिक्षा

चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने की कॉलेज के प्रयासों की सराहना

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट एंड कैटेरिंग टेक्नोलॉजी द्वारा केक मिक्सिंग समारोह का आयोजन किया गया। एचओडी कीर्ति शर्मा ने सभी को इस सेरेमनी और महत्व के बारे में विस्तार से बताया। मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो. मनहर अरोड़ा ने अपने संबोधन में होटल मैनेजमेंट टीम के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह सेरेमनी क्रिसमस केक के लिए पहला कदम है।

सभी अतिथियों ने इवेंट में अपनी रूचि दिखाते हुए फ़ूड इंडस्ट्री में आए बदलाव के प्रति छात्रों के साथ बातचीत की। छात्रों नवनीत, गौतम, लवजोत, लखवीर, राणा प्रताप, अंजलि, हरप्रीत और स्टाफ मेंबर्स मिनाक्षी, रोहित, रमन, गगन आदि के साथ सभी मेहमानों ने केक मिक्सिंग किया।

प्रिंसिपल प्रो. संदीप लोहानी ने कहा कि यह समारोह क्रिसमस व नववर्ष समारोह की तैयारियों की शुरुआत का संकेत है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कॉलेज के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों को हर प्रकार के फेस्टिवल्स की जानकारी देना बहुत महत्वपूर्ण है। इस लिए संस्था द्वारा हर पर्व और इवेंट को बेहतरीन ढंग से मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *