चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने दी सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा गणेश चतुर्थी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग श्री गणेश बन उन पर लघु नाटिका का कार्यक्रम प्रस्तुत किया और सभी को गणेश जी की कथा सुनाई। छात्रों ने श्री गणेश, उनकी सवारी मूषक का रूप धारण करते हुए गणपति बाप्पा मोरया के जैकारे लगाते हुए आरती की। चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए सभी के जीवन में समृद्धि और खुशहाली की कामना की। साथ ही कहा कि कोई भी शुभ कार्य हो तो सबसे पहले गणेश भगवान को ही याद किया जाता है। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कहा कि पुरे धूमधाम से श्री गणेश को विसर्जित किया जायेगा।