सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीटूशन के दीक्षांत समारोह में 200 से अधिक छात्रों ने प्राप्त की डिग्रियां

आज की ताजा खबर शिक्षा

चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने दी सभी विद्यार्थियों को बधाई

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीटूशन में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ एसके मिश्रा रजिस्ट्रार (आईकेजेपीटीयू), ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा का स्वागत कॉलेज प्रिंसिपल डॉ रोहन शर्मा, स्कूल प्रिंसिपल डिवप्रीत कौर एवं समूह स्टाफ मेंबर्स द्वारा किया गया।             जिसमें एमबीए, एमकॉम, बीबीए, बीकॉम, एम.सी.ए, बी.सी.ए, बी.एस.सी एम.एल.एस, बी.एस.सी एम.ई.एफ.टी, बी.ए.जे.एम.सी ,बी.एस.सी एफ.डी के 200 से अधिक छात्रों ने डिग्रियाँ प्राप्त की। विद्यार्थियों में डिग्री प्राप्त करने का उत्साह उनके चेहरे की चमक से दिखाई दे रहा था। इस समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा ज्योति प्रज्वलित कर की गई। कॉलेज की रिपोर्ट पढ़ते हुए कॉलेज प्रिंसिपल ने बताया की ये कॉलेज की शुरुआत 1997 में कुछ कोर्स के साथ हुई थी, और मैनेजमेंट एवं स्टाफ मेंबर्स की कड़ी मेहनत से आज ये कॉलेज विभिन्न प्रकार के कोर्स की शिक्षा प्रधान कर रहा है।       आने वाले समय में भी पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स लेकर आ रहा, और इसी कॉलेज के छात्र आज बड़ी बड़ी कम्पनीज में अच्छे औंधे पर अपनी सेवा निभा रहे है। मुख्य अतिथि डॉ एसके मिश्रा ने छात्रों को बधाई देते हुए जॉब सीकर से जॉब गिवर बनने का सन्देश दिया। ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा की जितने की चाह रखने वाले कभी हार नहीं मानते सबके लिए मिसाल बनते है और आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *