प्रधानमंत्री मोदी ने 56 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का किया इनॉगरेशन… विपक्ष को लिया आड़े हाथ…

आज की ताजा खबर देश पॉलिटिक्स

140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं… जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं व मोदी उनका है- पीएम मोदी

टाकिंग पंजाब

तेलंगाना। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के आदिलाबाद में 56 हजार करोड़ रुपए के कई प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन किया। इस दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक सपना लेकर बचपन में घर छोड़ा था कि मैं देशवासियों के लिए जियूंगा। मेरा पल-पल सिर्फ और सिर्फ आपके लिए होगा। मेरा कोई निजी सपना नहीं होगा, आपके सपने ही मेरा संकल्प होंगे। जिंदगी खपा दूंगा तो आपके सपनों को पूरा करने के लिए, आपके बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल करने के लिए। देश के कोटि-कोटि लोग मुझे अपना मानते हैं। अपने परिवार के सदस्य की तरह मुझे प्यार करते हैं।         पीएम मोदी ने आगे कहा कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं। ये नौजवान यही मेरा परिवार हैं। देश की करोड़ों बेटियां-माताएं-बहनें-गरीब-बच्चे-बुजुर्ग मोदी का परिवार हैं। जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत, मेरा परिवार। यही भावनाओं का विस्तार लेकर मैं सपनों को संकल्प के साथ सिद्ध करने के लिए आपके लिए जी रहा हूं, जूझ रहा हूं और जूझता रहूंगा।        पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि तेलंगाना के लोग जान चुके हैं कि परिवारवादी पार्टियों के चेहरे अलग हो सकते हैं, लेकिन चरित्र एक ही होता है। ये चरित्र क्या है, 2 पक्की चीजें हैं इसमें- एक झूठ और दूसरा लूट। तेलंगाना जैसे टीआरएस की जगह बीआरएस बनने से कुछ नहीं बदला। दूसरी सरकार आई तो वो उस घोटाले की फाइल दबाकर बैठ गई। तुम भी खाओ और हम भी खाएं। उन्होनें आगे कहा कि भ्रष्टाचार में डूबे इंडी गठबंधन के नेता घबरा गए हैं। परिवारवाद पर बोलता हूं तो ये कहते हैं कि मोदी का परिवार नहीं है। ये कह देंगे तुम्हें कभी जेल की सजा नहीं हुई इसलिए राजनीति में नहीं आना चाहिए।        मेरा जीवन खुली किताब है, देशवासी मुझे जानते हैं और समझते हैं। मेरी पल-पल की खबर देश रखता है। कभी जब रात देर तक काम करता हूं और खबर बाहर जाती है तो देश से लाखों लोग मुझे कहते हैं कि इतना काम ना करिए, कुछ आराम कीजिए। जैसे ही मैंने करोड़ों रुपए की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, कुछ लोगों ने इसे चुनावी सभा कहा है। मैं उन विश्लेषकों को बताना चाहता हूं कि अभी चुनाव की घोषणा भी नहीं हुई है। यह चुनावी सभा नहीं बल्कि तेलंगाना में विकास उत्सव है।        पीएम मोदी ने कहा कि विकास परियोजनाओं को चुनावी रणनीति बताने वालों को पिछले 15 दिनों का हिसाब देना चाहिए। पिछले 15 दिनों में हमने किसानों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी भंडारण योजना का उद्घाटन किया। 18,000 सहकारी समितियों को कम्प्यूटरीकृत किया गया। 2000 से अधिक रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है। इसके अलावा पिछले 15 दिनों के दौरान ही तेल और गैस क्षेत्र के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाएं देश को समर्पित की गई हैं। इन 15 दिनों ने आत्मनिर्भर भारत का निर्माण किया है। अरे, चुनाव तो जब आयेगा, तब देखा जायेगा, मुझे तो देश को आगे बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *