सीएम मान के साथ आज फगवाड़ा पहुंचेगे केजरीवाल.. लोकसभा उपचुनाव के लिए कर सकते हैं उम्मीदवार की घोषणा
कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पूर्व विधायक सुशील रिंकू को किया पार्टी से बाहर
टाकिंग पंजाब
जालंधर। लोकसभा उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आज पंजाब दौरे के दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ फगवाड़ा पहुंचेगे। अरविंद केजरीवाल व सीएम मान फगवाड़ा में योगा क्लास का शुभारंभ करेंगे। वहीं, सूत्रों के अनुसार वह जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इस दौरान कांग्रेस के जालंधर वेस्ट से पूर्व विधायक सुशील रिंकू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की भी बात कही जा रही है। सूत्रों की माने तो यदि सुशील रिंकू ने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली तो उनकी टिकट पक्की है। पूर्व विधायक सुशील रिंकू की पार्टी के कई नेताओं से बैठकें भी हो चुकी हैं। उपचुनाव को लेकर पार्टी ने अपने स्तर पर एक सर्वे भी करवाया है। सर्वे के बाद पार्टी ने कांग्रेस के जालंधर वेस्ट से पूर्व विधायक सुशील रिंकू को आम आदमी पार्टी में शामिल होने का ऑफर भी दिया है। सूत्रों का कहना है कि यदि यह सुशील रिंकी ने यदि पार्टी जॉइन कर ली तो उनकी टिकट पक्की है। कांग्रेस के पूर्व विधायक की आम आदमी पार्टी में एंट्री को लेकर जो चर्चाएं चल रही हैं उससे पार्टी का एक खेमा खासा नाराज भी है। यह खेमा जालंधर वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल के भाई राजन अंगुराल को टिकट की मांग कर रहा था। लेकिन फिलहाल पार्टी के आला नेताओं ने परिवारवाद न चलने देने का तर्क देकर मांग को खारिज कर दिया है। उधर दूसरी तरफ कांग्रेस ने पूर्व विधायक सुशील रिंकू को पार्टी से बाहर कर दिया है। कांग्रेस की तरफ से एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें 2 लाईनों में बस इतना ही लिखा गया है कि सुशील रिंकू को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित किया जाता है। इस पत्र के नीचे हरिश चौधरी के साईन भी हैं।