जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए सुशील रिंकू को मैदान में उतार सकती है पार्टी
टाकिंग पंजाब
जालंधर। महानगर जालंधर में होने वाले लोकसभा के उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टीयां पूरे जोर-शोर से अपनी गतिविधियां करने में जुटी हुई हैं। जालंधर के इस लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टीयों के नेता जालंधर में अपनी फेरियां डाल रहे हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी पंजाब पहुंचे व उन्होंने फगवाड़ा में योगशाला का उद्घाटन किया। इसी दौरान वैस्ट हल्के से कांग्रेस के पूर्व विधायक सुशील रिंकू ने भी आप का दामन थाम लिया है। सुशील रिंकू को आप प्रमुख केजरीवाल व भगवंत मान ने पार्टी में शामिल करवाया है। माना जा रहा है कि जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए पार्टी सुशील रिंकू को उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतार सकती है। सुशील रिंकू की आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठे एक तस्वीर भी वाइरल हुई है। इस तस्वीर में वेस्ट हलके के पूर्व विधायक सुशील रिंकू के साथ वेस्ट हलके के ही अकाली दल से सीनियर डिप्टी मेयर रहे कमलजीत सिंह भाटिया, कैंट हलके के पूर्व विधायक जगबीर सिंह बराड़ आदि बैठे दिखाई दे रहे है। वहीं सूत्रों की माने तो जल्द ही एक ओर विधायक आप में शामिल हो सकता है। हालांकि इसकी पृष्टि तो अभी नहीं हुई है, लेकिन उक्त विधायक का भी आप में जाना तय माना जा रहा है। उधर दूसरी तरफ कांग्रेस के एक बड़े पद पर बैठे नेता ने भी आप ज्वाइन करने की ख्वाहिश जाहिर की है। हालांकि आप ने उन्हें ज्यादा तवज्जो तो नहीं दी है, लेकिन उन्हें हौंसला जरूर दिया है। अगर सभी कुछ ठीक रहा तो कांग्रेस का यह बड़ा नेता भी जल्द ही आप का दामन थाम सकता है।