जम्मू-कश्मीर पहुंचते ही राहुल का भाजपा पर हमला… कहा- भाजपा ने करोड़पतियों के साथ मिलकर दो तरह का भारत बना दिया…

आज की ताजा खबर देश

मैं जानता हूं कि लोग पीड़ा में हैं व हर कोई आहत है इसलिए मैं आपका दर्द बांटने आया हूं- राहुल गांधी

टाकिंग पंजाब

कठुआ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अंतिम पड़ाव के लिए जम्मू-कश्मीर के कठुआ पहुंची। जिस समय राहुल गांधी कठुआ पहुंचे वहां पर बारिश हो रही थी। बारिश के कारण पहली बार भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी जैकेट पहने नजर आए। परंतु जब कुछ घंटे बाद बारिश बंद हो गई तो उन्होनें जैकेट उतार दी व अपनी टीशर्ट पहनने ही नजर आए। जम्मू-कश्मीर में दाखिल होने से राहुल गांधी ने पठानकोट बॉर्डर पर कहा कि मेरे पूर्वज जम्मू-कश्मीर से उत्तर प्रदेश गए थे। मैं उसी जगह जा रहा हूं।    ऐसे लगा, जैसे घर वापस आ गया। जब कोई अपनी जड़ों की ओर लौटता है तो वह अपने बारे में और अपने देश के लोगों के बारे में काफी कुछ सीखता है। उन्होनें आगे कहा कि मैं जानता हूं कि यहां के लोग पीड़ा में हैं, मैं समझता हूं कि हर कोई आहत है। हर इंसान परेशान है। मैं आपका दर्द बांटने आया हूं। आपकी जमीन में दाखिल होने से पहले मैं सिर झुकाता हूं। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि भले ही आपका कोई भी धर्म हो, जाति हो, आप अमीर हो गया गरीब हो, जवान हो या बूढ़े हो, ये देश आपका है और आप इस देश के हैं।       अगले 9 दिन मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से सिर्फ सीखूंगा। इतना ही नहीं, राहुल गांधी ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा, संघ व करोड़पतियों की टीम मिलकर काम कर रही है ताकि मुख्य मुद्दों से देश का ध्यान भटकाया जा सके। भाजपा ने करोड़पतियों के साथ मिलकर भारत दो तरह का बना दिया है, एक करोड़पतियों का और दूसरा गरीबों का।      राहुल गांधी ने आगे कहा कि देश जो वास्तविक समस्याएं झेल रहा है, वो हैं नफरत, बेरोजगारी व महंगाई परंतु इस ओर केंद्र ध्यान नहीं दे रही है। मीडिया भी केवल हिंदू-मुस्लिम व नफरत जैसे मुद्दे उठा रहा है। आपको बता दें कि 7 सितंबर 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर पहुंची जहां राहुल गांधी 9 दिन रहेंगे व 30 जनवरी को यह यात्रा समाप्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *