एमेजान,कन्सैंट्रिक्स,विप्रो जैसी कंपनियां होंगी इस प्लेसमैंट फेयर का हिस्सा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्लेसमैंट सैल की ओर से प्लेसमैंट जॉब फेयर पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। यह पखवाड़ा 25 जनवरी से 15 फरवरी तक मनाया जाएगा। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि मल्टी नेशनल कंपनियां जैसे एमेजान,कन्सैंट्रिक्स, विप्रो तथा कुछ स्थानीय कंपनियां इस प्लेसमैंट फेयर का हिस्सा होंगी। कुछ कंपनियां प्लेसमैंट के लिए कैंपस में आएंगी तथा कुछ वर्चुअल स्तर पर प्लेसमैंट करेंगे। यह प्लेसमैंट फेयर केवल एचएमवी के फाइनल ईयर विद्यार्थियों के लिए होगा। इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पहले ही पूरी की जा चुकी है। प्लेसमैंट ऑफिसर जगजीत भाटिया ने कहा कि कंपनियों की ओर से विद्यार्थियों को पेड इंर्टरनशिप तथा जॉबस ऑफर की जाएंगी। कॉलेज के करियर काउंसलिंग सैल की ओर से कालेज की छात्राओं को इंटरव्यू स्किल्स की ट्रेनिंग दी जाती है जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। फाइनल ईयर के दौरान छात्राओं को कैम्पस प्लेसमैंट में अपीयर करवाया जाता है ताकि डिग्री खत्म होने तक उनके हाथ में प्लेसमैंट होती है। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने प्लेसमैंट सैल के प्रयासों की सराहना की।