एचएमवी में प्रचार हेतु पहुंची फिल्म खिडारी की टीम

शिक्षा

प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने फिल्म की सफलता हेतु दी शुभकामनाएं

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा- निर्देशन में पंजाबी फिल्म खिडारी की टीम फिल्म प्रचार हेतु पहुंची। इस अवसर पर फिल्म की नायिका व एचएमवी की पूर्व छात्रा सुरभि ज्योति, उनके साथ करतार चीमा, प्रभ ग्रेवाल भी पहुंचे। फिल्म निर्माता परमजीत सिंह, रवीश एबरोल सहित परवीन एबरोल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने संस्था परंपरानुसार ग्रीन प्लांटर व पंजाबी सभ्याचार की प्रतीक फुलकारी भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर उनके द्वारा एक पौधा रोपित कर वातावरण की सुरक्षा का संदेश दिया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने अपने वक्तव्य में फिल्म की सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं दी एवं कहा कि पंजाबी फिल्में वास्तव में पंजाबी सभ्यता एवं संस्कृति को विकसित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं।        उन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री की सराहना की व फिल्म की सफलता के लिए शुभाषीश दिया। फिल्म कलाकार सुरभि ज्योति ने अपने ही कालेज में आकर स्वयं को आनन्दित महसूस किया एवं कहा कि एचएमवी की स्टेज से ही एक्टिंग सीखकर आज वह इतने बड़े मंच पर पहुंची है। उसने थियेटर की शुरूआत यही से की। यूथ फैस्टिवल की अपनी यादों को दोबारा स्मरण किया एवं कहा कि एचएमवी वास्तव में एक गरिमामय संस्था है। जिसने मुझ जैसी कितनी ही छात्राओं के सुनहरी भविष्य की रचना की। समस्त कार्यक्रम का आयोजन प्रोग्राम अध्यक्ष एवं डीन यूथ वैलफेयर नवरूप, रमा शर्मा, डॉ. राखी मेहता व रवि मैनी के संरक्षण में किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *