सेंट सोल्जर एलुमनाई हरमिलन ने नैशनल गेम्स में चमकाया नाम

शिक्षा

4.8 सेकेंड में 1500 मीटर दौड़ पूरी कर जीता रजत पदक

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सेंट सोल्जर ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशन्स की एलुमनाई छात्रा हरमिलन कौर बैंस ने भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में इंटर स्टेट चैंपियनशिप में 4.8 सेकेंड में 1500 मीटर और 2.02.04 सेकेंड में 800 मीटर रेस पूरी कर यहाँ रजत पदक जीतकर अपने नाम किया वहीँ एशियाई खेलों में अपना स्थान पक्का कर लिया है। यह एशियाई गेम्स सितम्बर में चीन में होने जा रहे हैं जिसमें हरमिलन 800 और 1500 में दौड़ेगी। जिसके लिए वह पूरी लग्न से मेहनत कर रही है।
     इससे पहले छात्रा हरमिलन कौर बैंस ने सितंबर 2021 में वारंगल (तेलंगाना) में हुई राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 800 मीटर और 1500 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीते और नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया था। हरमिलन ने 800 मीटर की रेस 2.03.82 मिनट और 1500 मीटर की रेस 4.05.39 मिनट में पूरी कर नया कीर्तिमान स्थापित किया था। इसके साथ ही हरमिलन ने बुसान एशियाई खेलों की 1500 मीटर प्रतियोगिता में भारत की सुनीता रानी का 4.06.03 मिनट और 800 मीटर में के.एम. बीनामोल का 2.04.17 मिनट का रिकॉर्ड तोड़ा था।
      चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने हरमिलन को सम्मानित करते हुए अपनी पुरानी तस्वीर साँझा करते हुए कहा कि हरमिलन बैंस सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल माहिलपुर से अपनी स्कूलिंग कर चुकी है। उन्होंने कहा कि सेंट सोल्जर ग्रुप ने हमेशा लड़कियों की शिक्षा पर जोर दिया ओर उन्हें आगे बढ़ने के बराबर मौके प्रदान कर रहा है। इसकी उदाहरण हरमिलन से ली जा सकती है, जिस ने आज यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने हरमिलन को शुभकामनाएं दीं। बता दें कि हरमिलन कौर बैंस के माता-पिता भी जाने-माने एथलीट रह चुके हैं। उनकी मां माधुरी सक्सेना ने 2002 एशियाई खेलों में 800 मीटर रेस में रजत पदक जीता था और पिता अमनदीप भैंस भी दक्षिण एशियाई खेलों में 1500 मीटर रेस में देश के लिए पदक जीत चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *