पंजाब सरकार की नाकामियों के कारण एक बार फिर से पंजाब का उद्योग यहां से हो रहा माइग्रेट- कन्वीनर विजय धीर
टाकिंग पंजाब
जालंधर। खेल उद्योग संघ पंजाब द्वारा थाली बजाओ सरकार जगाओ धरना प्रदर्शन किया गया। इसमें खेल उद्योग संघ पंजाब के कन्वीनर विजय धीर एवं सह कन्वीनर परवीन आनन्द व रमेश आनन्द के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कारोबारियों ने हिस्सा लिया। कारोबारी नेता रविंदर धीर ने कहा कि पंजाब सरकार की नाकामियों के कारण एक बार फिर से पंजाब का उद्योग यहां से माइग्रेट हो रहा है। श्रीमान अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनावों से पूर्व पंजाब भर के कारोबारियों से मिल कर वादा किया था। इस वादे में उन्होंने कहा था कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हम व्यापारियों को कारोबारियों को कारोबार करने के लिए खुला माहौल उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा था कि इंस्पेक्टर राज का खात्मा करेंगे, लेकिन उसके उल्ट राज्य सरकार के सभी विभाग सड़कों पर हैं और व्यापार कारोबार करना मुश्किल हो गया है। उन्होनें कहा कि इसी कारण पंजाब से बड़े स्तर पर उद्यमी उत्तर प्रदेश के लिए पलायन कर रहे हैं। लघु उद्योगों एवं छोटे कारोबारियों को रोज परेशान किया जा रहा है। पंजाब का व्यापार खत्म होने की कगार पर है, लेकिन अब ना पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व्यपारियों की सुध ले रहे है व न ही आप सुप्रीमो कहीं नजर आप रहे हैं। इतना ही नहीं, वैट असेसमेंट हेतू वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लटकाई जा रही है। जीएसटी विभाग की छापेमारी जारी है। सरकार अपने वादों से मुकर गईं है व आप की सरकार के राज में व्यपारियों को बेवजह तंग किया जा रहा है। सह कन्वीनर परवीन आनन्द ने कहा कि राज्य सरकार को जगाने हेतु खाली थालिया बजाकर धरना प्रदर्शन किया गया। अगर फिर भी सरकार न जागी तो बड़े स्तर पर रोष प्रदर्शन किए जायेंगे। इस धरने के दौरान ललित साहनी, प्रेम उप्पल, विपन प्रिंजा, शाम सुंदर महाजन, संदीप गांधी, अरविंद खन्ना, बाल किशन, अशोक कत्याल, राजिंदर चतरथ, अनिल साहनी, राहुल कोहली, गौरव सालगोत्रा, लोकेश देव, शाम शर्मा, राजीव महाजन, अमित कुमार, सर्वजीत सिंह, चतर सिंह, घनश्याम, हरप्रीत शर्मा, चंद्र मोहन, राहुल शारदा, सुनील सचदेवा, मुकेश कपूर आदि उपस्थित थे।