मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हवा, पानी व धरती की संभाल करने का दिया संदेश
टाकिंग पंजाब
जालंधर। श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर पर महानगर जालंधर में कई जगहों पर शोभायात्राएं निकाली जा रही हैं। बूटा मंडी सतगुरु रविदास धाम से निकाली जाने वाली शोभायात्रा में शामिल होने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सतगुरु रविदास धाम पहुंच चुके हैं। यहां वह श्री गुरु रविदास जी महाराज के दरबार में नतमस्तक हुए व माथा टेका। सीएम मान ने वहां पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हजारों-सैंकड़ों साल पहले जो हमारे गुरु बातें बोल गए थे उनका आज भी उतना ही महत्व है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि गुरु नानक देव जी की वाणी पवणु गुरू पाणी पिता माता धरति महतु सुनाते हुए कहा कि बाबा नानक जी ने हवा को गुरु,पानी को पिता व धरती को माता का दर्जा दिया था। हमें इनकी संभाल करनी है। जबकि उस वक्त तो कोई जहरीला धुआं उगलती व विषैला पानी छोड़ती फैक्ट्री भी नहीं थी। लेकिन वर्तमान में उनकी वाणी पूरी तरह से सार्थक है और तीनों चीजों को संभालने की जरूरत है। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाली जा रही शोभायात्रा का शुभारंभ सतगुरु रविदास धाम बूटामंडी से किया। आपको बता दें कि शोभायात्रा गुरु रविदास चौक, नकोदर चौक, ज्योति चौक, पीएनबी चौक, मिलाप चौक, शहीद भगत सिंह चौक से होते हुए होशियारपुर अड्डा, माई हीरा गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, बस्ती अड्डा चौक, ज्योति चौक, नकोदर चौक, गुरु रविदास चौक सतगुरु रविदास धाम बूटामंडी में आकर संपन्न होगी।