उप-राज्यपाल द्वारा कश्मीरी पंडितों के लिए भिखारी जैसे शब्दों का प्रयोग करना गैर-जिम्मेदाराना- राहुल गांधी
टाकिंग पंजाब
नई दिल्ली। भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दो पन्नों की चिट्ठी लिखकर कश्मीरी पंडितों की समस्याओं के बारे में बताया। पीएम मोदी को भेजी चिट्ठी में राहुल ने लिखा कि उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा जी द्वारा कश्मीरी पंडितों के लिए ‘भिखारी’ जैसे शब्दों का प्रयोग गैर-जिम्मेदाराना है। वह मजबूरी में जम्मू-कश्मीर में टारगेट कीलिंग के बीच घाटी में काम कर रहें हैं। मुझे उम्मीद है कि यह सूचना मिलते ही आप इस बारे में उचित कदम उठाएंगे। माता खीर भवानी की कृपा आप पर बनी रहे। राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी निम्नलिखित है :-