सूत्रों की माने तो इसमें से एक प्रधानमंत्री बाजे.. लेकिन इसकी पृष्टि अभी नहीं
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि वारिस पंजाब दे के प्रमुख भाई अमृतपाल सिंह के 4 साथियों को पंजाब पुलिस आसाम के इलाके डिबड़ूगंढ़ लेकर गई है। सूत्रों की माने तो इसमें से एक अमृतपाल के कट्टर समर्थक प्रधानमंत्री बाजे के होने की बात कही जा रही है, लेकिन इसकी पृष्टि अभी नहीं हो पाई है। अमृतपाल के साथियों को आसाम क्यों ले जाया गया है, इसका भी पता अभी नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि डिबड़ूगढ़ की सेंट्रल जेल में इन चारों को रखा जा सकता है। आपको बता दें कि यह मात्र सूत्रों से मिली जानकारी है, इसकी पृष्टि अभी तक पुलिस या सरकार ने नहीं की है। इसके बारे में बाकी जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।