कैमरे में शॉल लपेटे दिखाई दे रहे है लुटेरे, पुलिस ने कब्जे में ली सीसीटीवी फुटेज
टाकिंग पंजाब
अमृतसर। बुधवार को गढ़ा रोड पर स्थित रमन ज्वेलर्स की दुकान पर चोरों ने सेंधमारी करके लगभग 1 करोड़ रुपए से अधिक की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया था। दुकानदार के मुताबिक चोर दुकान से 1.5 किलो सोना व 20 किलो चांदी लेकर फरार हो गए थे। वह केस अभी सुलझा नहीं कि अमृतसर में एक ओर बड़ी लूट हो गई है। यह लूट पंजाब के अमृतसर के गुरू बाजार में हुई है। लुटेरे सुनार की दुकान से 15 लाख रूपए का सोना लूट कर फरार हो गए हैं। हालांकि यह लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं व पुलिस का कहना है कि जल्द ही लुटेरे काबू कर लिए जाऐंगे। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर तालाश शुरू कर दी है।
इस घटना के बारे में गुरु बाजार के लव ने बताया कि सुबह के समय बाकी बाजार अभी बंद था लेकिन उनकी दुकान के अंदर कारीगर काम कर रहे थे। इसी दौरान दो युवक दुकान के अंदर आ गए। एक युवक ने पिस्टल निकाल ली व पिस्तौल की नोक पर 300 ग्राम के करीब सोना लूट कर ले गए। उन्होंने कहा कि बाजार में लगे अन्य कैमरे में भी शॉल लपेटे हुए लुटेरे साफ दिखाई दे रहे है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर लुटेरों की तालाश शुरू कर दी है।