प्रताप सिंह बाजवा के फर्जी प्रधानमंत्री के बयान पर मचा सियासी बवाल

आज की ताजा खबर

बीजेपी ने कांग्रेस से पूछा.. फर्जी कौन है ? क्या मनमोहन सिंह फर्जी या फिर नरसिम्हा फर्जी है ?

टाकिंग पंजाब

पठानकोट रैली में फर्जी प्रधानमंत्री पर बयान देकर कांग्रेसी नेता प्रताप सिंह बाजवा चारों तरफ से घिरते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के इस बयान से सियासत में बवाल मच गया है। हर तरफ उनके दिए गए इस बयानों की निंदा हो रही है। जानकारी के अनुसार पठानकोट की रैली में प्रताप सिंह बाजवा ने कहा था कि वह राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, किसी फर्जी को प्रधानमंत्री पद पर नहीं देखना चाहते।   उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक पार्टीयां उन पर व कांग्रेस पर हमलावर हो गई हैं। बीजेपी ने कांग्रेस से पूछा है कि फर्जी कौन है ? क्या मनमोहन सिंह फर्जी या फिर नरसिम्हा फर्जी है ? कांग्रेस से बीजेपी में गए सुनील जाखड़ व राजकुमार वेरका ने कहा कि जब प्रताप बाजवा यह बयान दे रहे थे तब स्टेज पर सभी सीनियर नेता मौजूद थे व किसी ने उन्हें ऐसा कहने से नहीं रोका। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मनमोहन सिंह का अपमान किया है। जाखड़ ने कहा कि प्रताप बाजवा को क्यों नहीं रोका गया ? उन्हें रोकना चाहिए था।    जाखड़ ने कहा कि वह सबको जानते हैं कि कौन कितने पानी में है। इस बीच भाजपा नेता अनिल सरीन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ गांधी परिवार तक ही रह गई है। कांग्रेस पार्टी में चमचागिरी हो रही है और कुछ नहीं है। आपको बता दें कि पठानकोट रैली में प्रताप सिंह बाजवा ने कहा था कि हमें देश के प्रधानमंत्री के रूप में राहुल गांधी ही चाहिए, कोई प्राक्सी नेता नहीं चाहिए। इससे काफी नुक्सान होता है। राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनकर पंजाब की समस्याओं का समाधान करेगे। उनके इस बयान पर अब खूब सियासत हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *