गैंगस्टर लखबीर लंडा ने भट्टी व चीना को पंजाब में दो टारगेट किलिंग की सौंपी थी जिम्मेदारी- डीएसपी
टाकिंग पंजाब
अमृतसर। दिल्ली पुलिस ने अमृतसर में आकर गैंगस्टर लखबीर लंडा के दो साथियों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए दोनों साथियों की पहचान पंजाब के गुरदापुर निवासी राजन भट्टी व फिरोजपुर निवासी कंवलजीत सिंह उर्फ चीना के रूप में हुई है। जबकि चिन्ना का एक साथी ब्यास के सठियाला में पत्ती मसूर दी निवासी परमिंदर सिंह पप्पू फरार हो गया। दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तारी किए जाने पर अमृतसर की पुलिस ने चुप्पी साधी हुई है। स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस के डीएसपी मनीषी चंद्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस को राजन भट्टी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद उसे पंजाब से एक अज्ञात जगह से गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद भट्टी ने दिल्ली पुलिस को जानकारी दी कि दो गैंगस्टर ब्यास के अंतर्गत आते रइया के पास किसी होटल में छिपे हुए हैं। तब दिल्ली पुलिस की टीम ब्यास के रईया पहुंची। आरोपी दीदार ढाबे के पास घेर लिए गए परंतु आरोपियों ने भी पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें दिल्ली पुलिस का एक कॉन्स्टेबल योगेश घायल हो गया। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए डीएसपी ने कहा कि लखबीर ने भट्टी व चीना को पंजाब में दो टारगेट किलिंग की जिम्मेदारी सौंपी थी। जिसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। वहीं परमिंदर पप्पू को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है।