बोले, हमारी पार्टी के साथ लोग हाथ मिलाते हैं, गले मिलते हैं.. बीजेपी, अकाली दल व कांग्रेस से मिलने के बाद लोग उंगलियां गिनते हैं
टाकिंग पंजाब
जालंधर। श्री दरबार साहिब, दुर्ग्याणा मंदिर व राम तीर्थ पर माथा टेकने के बाद जालंधर पहुंचे पंजाब के सीएम जालंधर के आप प्रत्याशी पवन कुमार टीनू के प्रचार में जान फूंकने के लिए जालंधर पहुंचे। इस दौरान सीएम मान ने रोड़ शो निकाल कर आप प्रत्याशी के लिए वोट मांगे व पंजाब की 13 में से 13 सीटें जीतने का दावा भी किया। सीएम मान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों की भीड़ देख मुझे मान हो रहा है। मान ने कहा कि टीनू मुझे बता रहे थे कि आगे रास्ता सिर्फ दो मिनट है, मगर लोगों की इतनी भीड़ थी कि रास्ता आधे घंटे में कवर किया गया। हमारी पार्टी के साथ लोग हाथ मिलाते हैं, गले मिलते हैं, लेकिन बीजेपी, अकाली दल व कांग्रेस से मिलने के बाद लोग अपनी उंगलियां गिनते हैं कि कहीं कम न हो गई हों। सीएम मान ने कहा कि हमारी पार्टी आम लोगों की पार्टी है, ना कि चाचा भजीते व रिश्तेदारों की पार्टी है। यह ही वजह है कि पंजाब के लोग मुझे प्यार दे रहे हैं। मैं पंजाब को सिर्फ पंजाब बनाना चाहता हूं, ना कि यूके व अमेरिका। सीएम मान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि टीनू ने पार्टी नहीं छोड़ी, बल्कि पार्टी ने टीनू को छोड़ दिया था। शिअद को आड़े हाथों ले ते हुए मान ने कहा कि जब पार्टी को काम पड़ता था तो टीनू जैसे वर्करों की याद आती थी व जब जरूरत खत्म हो गई तो उन्हें दरकिनार कर दिया गया। उधर सीएम मान के रोड़ शो के चलते शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। सीएम मान के रोड शो वाले रूट पर भारी संख्या में पुलिस तैनात रही। भारी फोर्स के अलावा कई सरकारी मुलाजिम व पुलिस अधिकारी सिविल वर्दी में तैनात किए गए थे।