धनतेरस पर सोना चांदी ही नहीं.. यह छोटी चीजें भी भर सकती हैं आपका घर भंडार

आज की ताजा खबर धर्म

धनतेरस पर इन चीजों को खरीद कर आप ला सकते हैं घर में सुख समृद्धि

टाकिंग पंजाब 

जालंधर। धनतेरस के दिन सोना चांदी आदि खरीदना शुभ माना गया है। इसलिए धातुओ का महंगा होने से हर कोई इनको खरीद नहीं पाता। ऐसे में हम आपकों एक ऐसी चीज की खरीदारी के बारे में बताने जा रहे है, जिसे खरीद कर अपने घर लाने से आपकों कभी भी धन की कमी नहीं आएगी।

   ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है, इसी के साथ धनतेरस के दिन नमक खरीदना भी शुभ माना गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन नमक का पैकेट अवश्य खरीद कर लाएं। इस दिन नमक खरीदने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और व्यक्ति के जीवन में कभी भी आर्थिक तंगी नहीं रहती।

धनतेरस के दिन करें नमक के यह उपाय

🔶 धनतेरस के दिन नमक खरीदना फलदायी माना गया है। धनतेरस के दिन खरीदा गया नमक ही पूरा दिन किसी भी चीज में इस्तेमाल करने से व्यक्ति के धन में वृद्धि होती है और धन में बरकत होती है।

🔶 घर की पूर्व और उत्तर दिशा के कोने में थोड़ा सा नमक एक कांच की कटोरी में रखने से घर की दरिद्रता दूर होती है। इतना ही नहीं, धन आगमन के नए रास्ते खुलते हैं

🔶 इस दिन खासतौर से घर में नमक के पानी का ही पोछा लगाने से विशेष लाभ होता है। इससे घर की नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।

🔶 अगर पति-पत्नी के रिश्तों में खटास बनी हुई हैं, तो धनतेरस के दिन रात में सेंधा नमक या साबुत नमक का एक टुकड़ा बेडरूम में रखकर सो जाएं। इससे पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है।

🔶 शास्त्रों में कहा गया है कि नमक शुक्र और चंद्र का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे में नमक कभी भी लोहे या फिर स्टील के बर्तन में न रखें। ऐसा करने से चंद्र और शनि मिलकर परिवार के सदस्यों पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं। कहते हैं कि नमक को कांच के डिब्बे में ही रखना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *