थोड़ी देर में शुरू होगी बैठक, विभिन्न विभागों के अधिकारी होंगे शामिल
टाकिंग पंजाब
अमृतसर। अगले वर्ष मार्च में अमृतसर में होने वाले जी-20 सम्मेलन को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए अमृतसर पहुंच गए हैं व थोड़ी देर में यह बैठक लघु सचिवालय स्थित मीटिंग हाल में होगी जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल होंगे।
आपको बता दें कि अमृतसर में होने वाले जी-20 सम्मेलन में 20 देशों के राष्ट्रपति हिस्सा लेंगे। इसी की तैयारियों को लेकर बैठक में चर्चा की जाएगी। इस बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में भी माथा टेका व श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के साथ मुलाकात की। उनके साथ कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल व कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ भी मौजूद थे।